UPI Transaction Daily Limit 2023 यूपीआई ट्रांजैक्शन PhonePe, Paytm, Amazon Pay, GPay से पैसे भेजने कि लिमिट यहां से देखें: आज के समय में यूपीआई के माध्यम से डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल हर जगह होने लगा है। किराने की दुकान, पंचर लगाने की दुकान, बाल कटाने की दुकान, जूस की दुकान, छोटी ठेलियों से लेकर बड़ी-बड़ी जगहों पर यूपीआई के माध्यम से भुगतान लिया जाता है। ऐसे में एक ही दिन में बहुत सारी ट्रांजैक्शन हो जाती हैं। प्रत्येक छोटी-बड़ी भुगतान का ट्रांजैक्शन यूपीआई के माध्यम से होने लगा है। डिजिटल पेमेंट के लिए पेटीएम, फोन पे, अमेजॉन पे, गूगल पे जैसी यूपीआई एप्लीकेशंस का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में 1 दिन में अधिकतम पैसा भेजने की लिमिट एवं ट्रांजैक्शन की लिमिट तय कर दी गई है। UPI Transaction Daily Limit 2023 को लेकर पूरी जानकारी हमने नीचे उपलब्ध कराई है।
How To Check UPI Transaction Daily Limit 2023. How To Increase UPI Transaction Daily Limit 2023. UPI Transaction Daily Limit 2023 Online Check. UPI Transaction Daily Limit 2023 As Per Various Banks. NPCI UPI Transaction Daily Limit 2023. NPCI – National Payments Corporation Of India. UPI- Unified Payments Interface. NPCI Official Website – https://www.npci.org.in/
Latest Updates
- RSCIT Result 2023 (7th & 14th May) Name Wise Link आरएससीआईटी परीक्षा 7 मई और 14 मई को आयोजित, परिणाम यहां से करें चेक
- Rajasthan Patwari Recruitment 2023 राजस्थान पटवारी के 2998 पदों पर भर्ती, यहां से देखें पूरी जानकारी
- Special BSTC 2023 स्पेशल बीएसटीसी 2023 Notification Online Form Eligibility Syllabus Exam Pattern
- Rajasthan University Bed Exam Time Table 2023 राजस्थान यूनिवर्सिटी b.ed एग्जाम टाइम टेबल 2023 जारी, यहां से करें डाउनलोड
- Rajasthan Board Merit Scholarship 2023 राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति
- RBSE 10th Result 2023 Name Wise राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 यहां से करें चेक
- BSF HC Ministerial And ASI Steno Admit Card 2023 बीएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल एंड एएसआई स्टेनोग्राफर एडमिट कार्ड 2023
- RPSC SI Final Result 2023 आरपीएससी एसआई फाइनल रिजल्ट 2023 जारी यहां से देखें परिणाम
- Rajasthan School Peon Recruitment 2023 राजस्थान के विद्यालयों में चपरासी के 18000 से अधिक पदों पर भर्ती
UPI Transaction Daily Limit लेनदेन की सीमा
पिछले कुछ वर्षों में भारत में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI – Unified Payments Interface) का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है। NPCI- National Payments Corporation Of India द्वारा प्रतिदिन UPI पेमेंट की लिमिट तय की है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार उपयोगकर्ता यूपीआई के माध्यम से 1 दिन में अधिकतम ₹100000 तक की पेमेंट ही कर सकता है। इसके बाद उपयोगकर्ता को भुगतान करने के लिए 24 घंटे का इंतजार करना होता है। अगले दिन ही यह लिमिट रिन्यू हो जाती है। हालांकि अलग-अलग बैंकों में यह लिमिट अलग अलग हो सकती है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
UPI Transaction Daily Limit 2023 प्रत्येक दिन में भुगतान करने की लिमिट के साथ ही यूपीआई ट्रांजैक्शन की संख्या की भी लिमिट होती है। दैनिक यूपीआई ट्रांसफर लिमिट 20 ट्रांजैक्शन प्रतिदिन निर्धारित है। 1 दिन में 20 ट्रांजैक्शन पूरे होने पर अधिक ट्रांसफर करने के लिए यूजर को अगले दिन का इंतजार करना होगा। 24 घंटे बाद यूजर फिर से यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकता है।
UPI Transaction Daily Limit 2023 Increase
How To Increase UPI Transaction Daily Limit 2023 यदि आपका बैंक अकाउंट यूपीआई से लिंक है तो आप यूपीआई के माध्यम से 24 घंटे में अधिकतम ₹100000 तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसी प्रकार यदि आपके पास एक से अधिक बैंक का अकाउंट है तो आप अपनी प्रतिदिन भुगतान की सीमा को बढ़ा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आपके पास चार बैंक अकाउंट हैं एवं आपने अलग-अलग यूपीआई से लिंक करा हुआ है तो आप प्रत्येक खाते से ₹100000 की लिमिट के साथ कुल ₹400000 का ट्रांजैक्शन प्रतिदिन कर सकते हैं।
UPI Transaction Daily Limit 2023
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा UPI Transaction Daily Limit 2023 तय की गई है। जिसके अनुसार आप प्रतिदिन यूपीआई के माध्यम से 15 से 20 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। यह लिमिट खत्म होने पर आप अगले दिन फिर से अपने ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। 24 घंटे बाद ट्रांजैक्शन की लिमिट रिन्यू हो जाती है। जबकि पहली बार यूपीआई का इस्तेमाल करने पर अधिकतम ₹5000 तक ही ट्रांसफर किया जा सकता है। विभिन्न UPI के अनुसार UPI Transaction Daily Limit 2023 निम्न प्रकार से हैं –
Paytm UPI Transaction Daily Limit:
पेटीएम ऐप से आप 1 दिन में एक लाख रुपए तक भेज सकते हैं। Paytm 1 घंटे में 20000 रुपए तक की ट्रांजैक्शन करने की अनुमति देता है। यह हर घंटे मिनिमम 5 ट्रांजैक्शन और अधिकतम 20 ट्रांजैक्शन की अनुमति देता है।
PhonePe UPI Transaction Daily Limit:
फोन पे यूजर को 1 दिन में एक लाख रुपए तक भेजने की अनुमति देता है। यह यूजर के बैंक अकाउंट पर भी निर्भर करता है जिससे यूजर पैसे ट्रांसफर कर रहा है।
Amazon Pay UPI Transaction Daily Limit:
अमेजन पर 1 दिन में 1 लाख रुपए तक का यूपीआई ट्रांजैक्शन की अनुमति देता है।
GPay UPI Transaction Daily Limit:
Gpay के माध्यम से भी यूजर 1 दिन में अधिकतम 1 लाख रुपए तक ही भेज सकता है। फिर चाहे यूजर इसे एक साथ भेजें या फिर टुकड़ों के रूप में अलग-अलग भेज सकता है।