Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023 सरकार अब Instagram, Facebook, Twitter, YouTube चलाने वालों को देगी 10,000 से लेकर ₹500000 प्रति माह, आदेश हुआ जारी: राजस्थान सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने तथा सरकारी योजनाओं एवं सूचनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए नया तरीका आजमाया जा रहा है। सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि के यूजर्स के हैंडल से विज्ञापन करने का फैसला लिया है। राजस्थान सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ने की एक नई मुहिम चलाई गई है। यदि आप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं तो आप भी ₹10000 से लेकर ₹500000 प्रतिमाह सरकार से प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 10000 सब्सक्राइब या इससे अधिक सब्सक्राइबर हैं तो इस स्थिति में आप योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आधिकारिक विज्ञापन जारी किया गया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जरूरी सूचनाओं को वीडियो, फोटो अथवा ट्वीट के माध्यम से आपको अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना होगा। इस प्रकार आप सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन करेंगे। इसके लिए आपको ₹10000 से लेकर ₹500000 प्रतिमाह का लाभ दिया जाएगा। Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023 की पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023 Notification Released. Government has decided to advertise on social media platforms like Youtube, Facebook, Instagram and Twitter. Social media handle have to post advertisements provided by Information And Public Relations Department, Rajasthan. Previously Information And Public Relations Department used to advertise on print and electronic media. Now department have decided to advertise on social media platforms such as- Twitter, YouTube, Facebook and Instagram. Advertisements will be given to social media handlers depending upon followers. Rajasthan Government will pay ₹10000 to ₹500000 as per subscriber base of social media handler.
Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023
यदि आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर या इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं तो आप ₹10000 से लेकर ₹500000 प्रतिमाह कमा सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास न्यूनतम 10000 फॉलोअर्स होने चाहिए। इससे अधिक फॉलो वर्ष होने पर आप को प्रतिमाह ₹500000 तक की राशि दी जाएगी। यूट्यूब पर वीडियो एवं थंबनेल, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रिया पोस्ट एवं ट्विटर पर ट्वीट करके रुपए कमा सकते हैं। राजस्थान सरकार द्वारा सोशल मीडिया की सहायता से पैसे कमाने का शानदार मौका दिया जा रहा है। अभी तक सरकार द्वारा प्रिंट मीडिया एवं टेलीविजन मीडिया के द्वारा ही विज्ञापन दिए जाते थे। परंतु सोशल मीडिया के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर विज्ञापन देने का फैसला लिया गया है। योजना से संबंधित पूरी जानकारी हमें नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं।
Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023 Latest News
राज्य सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं एवं जरूरी सूचनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रिंट मीडिया एवं टेलीविजन मीडिया के माध्यम से विज्ञापन किए जाते थे। परंतु अब राज्य सरकार द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रभाव को देखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर विज्ञापन देने का फैसला लिया गया है। राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक त्वरित रूप से पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा राजस्थान राज्य के अंदर या राज्य के बाहर से संचालित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब आदि के अकाउंट होल्डर/संचालक/सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को आवश्यकता एवं उपयोगिता की स्थिति में विज्ञापन स्वीकृत किए जाएंगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर नियमित रूप से विज्ञापन किए जाते हैं। सोशल मीडिया के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी विज्ञापन देने का फैसला लिया गया है। सोशल मीडिया पर विज्ञापन देने के लिए पॉलिसी गाइडलाइंस जारी की गई है। भविष्य में सोशल मीडिया हैंडल्स संचालकों /सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को भी विज्ञापन जारी किए जाएंगे। Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023 की विस्तृत जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन से प्राप्त की जा सकती है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सब्सक्राइब या फॉलोअर्स के आधार पर चार श्रेणियों में बांटा गया है
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम और युटुब इत्यादि के अकाउंट होल्डर/ संचालक/ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स का विभाजन चार श्रेणियों A, B, C और D में किया जाएगा-
- श्रेणी A : इसमें न्यूनतम 10 लाख सब्सक्राइब या फॉलोअर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आएंगे।
- श्रेणी B : इसमें न्यूनतम 5 लाख सब्सक्राइब या फॉलोअर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रखे गए हैं।
- श्रेणी C : इसमें न्यूनतम 1 लाख सब्सक्राइब या फॉलोअर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शामिल होंगे।
- श्रेणी D : इसमें न्यूनतम 10000 सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स वाले सोशल मीडिया अकाउंट शामिल होंगे।
Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023 कुछ महत्वपूर्ण नियम
- केन्द्र या राज्य सरकार में पंजीकृत कंपनी या फर्म के स्वामित्व व संचालन अथवा सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के हैंडल / पेज / चैनल को विज्ञापन जारी किए जाएंगे।
- सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के हैंडल / पेज / चैनल पर विज्ञापन के लिए विभागीय स्तर पर आयुक्त/ निदेशक द्वारा एक समिति गठित की जाएगी। इस समिति की अनुशंषा के आधार पर राज्य सरकार के स्तर पर आवश्यक अनुमति लेने के बाद आयुक्त / निदेशक द्वारा विज्ञापन जारी किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।
- सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को नियमित रूप से अपडेट किया जाना अनिवार्य होगा।
- ए श्रेणी में इम्पैनलमेंट हेतु आवेदन करने हेतु पिछले छः माह तक सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल में प्रतिमाह न्यूनतम 100 वीडियो या 150 पोस्ट किया जाना अनिवार्य है।
- बी श्रेणी में इम्पैनलमेंट हेतु आवेदन करने हेतु पिछले छः माह तक सोशल मीडिया हैंडल/पेज/चैनल में न्यूनतम 60 वीडियो या 100 पोस्ट किया जाना अनिवार्य है।
- सी श्रेणी में इम्पैनलमेंट हेतु आवेदन करने हेतु पिछले छः माह तक सोशल मीडिया हैंडल/पेज /चैनल में प्रतिमाह न्यूनतम 30 वीडियो या 50 पोस्ट किया जाना अनिवार्य है।
- डी श्रेणी में इम्पैनलमेंट हेतु आवेदन करने हेतु पिछले छः माह तक सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल में प्रतिमाह न्यूनतम 15 वीडियो या 30 पोस्ट किया जाना अनिवार्य है।
- राजस्थान की कला, संस्कृति एवं विकास / समाचार संबंधी कंटेंट को प्राथमिकता से पोस्ट करने वाले राजस्थान राज्य के सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को विज्ञापन की दृष्टि से प्राथमिकता दी जाएगी।
- सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल कम से कम एक वर्ष से संचालित होना अनिवार्य है।
- आवेदक को एक बार में एक माह के लिए विज्ञापन जारी किए जा सकेंगे।
- विज्ञापन हेतु आवेदन के समय पिछले छह माह की सोशल मीडिया एनालिटिक्स रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। पिछले छह माह में सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल का अपनी आवेदित कैटेगिरी का औसत 50 प्रतिशत सब्स्क्राइबर या फॉलोअर्स होना आवश्यक है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सब्सक्राइब या फॉलोअर्स के आधार पर इस प्रकार रुपए दिए जाएंगे
सभी नियमों की पूर्ति करने वाले सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को अपनी श्रेणी के अनुरूप अधिकतम सीमा तक निर्धारित राशि के ही विज्ञापन जारी किए जाएंगे।
- श्रेणी ए में आने वाले सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को अधिकतम 5 लाख रुपए प्रति माह के विज्ञापन जारी किए जा सकेंगे।
- श्रेणी बी में आने वाले सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को अधिकतम 2 लाख रुपए प्रति माह के विज्ञापन जारी किए जा सकेंगे।
- श्रेणी सी में आने वाले सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को अधिकतम 50 हजार रुपए प्रति माह के विज्ञापन जारी किए जा सकेंगे।
- श्रेणी डी में आने वाले सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को अधिकतम 10 हजार रुपए प्रति माह के विज्ञापन जारी किए जा सकेंगे।
Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023 विज्ञापन दरें
विभाग द्वारा विज्ञापन जारी किए जाने के लिए दर निम्न प्रकार तय की गई है:
यूट्यूब (Youtube):
कैटेगिरी ए
- एक वीडियो पर एक माह के लिए थंबनेल बनाना – 10 हजार रुपए
- जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना – 10 हजार रुपए
- एक वीडियो पर एल – बैंड लगाना – 10 हजार रुपए
- एक माह के लिए चैनल कवर बनाना – 20 हजार रुपए
कैटेगिरी बी
- एक वीडियो पर एक माह के लिए थंबनेल बनाना – 5 हजार रुपए
- जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना – 5 हजार रुपए
- एक वीडियो पर एल – बैंड लगाना – 5 हजार रुपए
- एक माह के लिए चैनल कवर बनाना – 10 हजार रुपए
कैटेगिरी सी
- एक वीडियो पर एक माह के लिए थंबनेल बनाना – 3 हजार रुपए
- जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना – 3 हजार रुपए
- एक वीडियो पर एल- बैंड लगाना – 3 हजार रुपए
- एक माह के लिए चैनल कवर बनाना – 5 हजार रुपए
कैटेगिरी डी
- एक वीडियो पर एक माह के लिए थंबनेल बनाना – 1 हजार रुपए
- जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना – 1 हजार रुपए
- एक वीडियो पर एल – बैंड लगाना – 1 हजार रुपए
- एक माह के लिए चैनल कवर बनाना – 3 हजार रुपए
फेसबुक और इंस्टाग्राम (Facebook and Instagram):
कैटेगिरी ए
- एक रील (न्यूनतम 10 सेकंड) – 10 हजार रुपए
- एक पोस्ट (तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) – 10 हजार रुपए
कैटेगिरी बी
- एक रील (न्यूनतम 10 सेकंड) – 5 हजार रुपए
- एक पोस्ट (तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) – 5 हजार रुपए
कैटेगिरी सी
- एक रील (न्यूनतम 10 सेकंड) – 3 हजार रुपए
- एक पोस्ट (तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) – 3 हजार रुपए
कैटेगिरी डी
- एक रील (न्यूनतम 10 सेकंड) – 1 हजार रुपए
- एक पोस्ट (तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) – 1 हजार रुपए
ट्विटर (Twitter):
कैटेगिरी ए
- एक ट्वीट – 10 हजार रुपए एक वीडियो 10 हजार रुपए
कैटेगिरी बी
- एक ट्वीट – 5 हजार रुपए एक वीडियो – 5 हजार रुपए
कैटेगिरी सी
- एक ट्वीट – 3 हजार रुपए एक वीडियो – 3 हजार रुपए
कैटेगिरी डी
- एक ट्वीट – 1 हजार रुपए एक वीडियो – 1 हजार रुपए