WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

India Security Press Recruitment 2023 भारत प्रतिभूति मुद्रणालय द्वारा वेलफेयर ऑफिसर एवं जूनियर टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, आवेदन शुरू

India Security Press Recruitment 2023 भारत प्रतिभूति मुद्रणालय द्वारा वेलफेयर ऑफिसर एवं जूनियर टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, आवेदन शुरू: India Security Press has released official notification for the recruitment of Welfare Officer & Junior Technician. India Security Press Recruitment 2023 is going to be organized for total of 108 posts. Eligible candidates can apply online through official website from 15 July to 16 August 2023. Online application process is given below. Candidates can apply online through direct link provided below. To know more about India Security Press Recruitment 2023 download and check official notification through link given below.

India Security Press Recruitment 2023

भारत प्रतिभूति मुद्रणालय द्वारा वेलफेयर ऑफिसर तथा जूनियर टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। India Security Press Recruitment 2023 भर्ती का आयोजन कुल 108 पदों के लिए किया जा रहा है। इंडिया सिक्योरिटी प्रेस रिक्रूटमेंट 2023 के अंतर्गत जूनियर टेक्नीशियन के 107 पद तथा वेलफेयर ऑफिसर के 1 पद पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। India Security Press Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई से 16 अगस्त 2023 तक स्वीकार किए जा रहे हैं। भर्ती के लिए आवेदन हेतु जरूरी योग्यता आयु सीमा आवेदन शुल्क आवेदन की प्रक्रिया एवं अन्य संबंधित जानकारी नीचे उपलब्ध कराई गई है। भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यार्थी अधिकारीक विज्ञापन डाउनलोड कर चेक करें। India Security Press Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने एवं ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हमने नीचे उपलब्ध कराया है।

Overview- India Security Press Recruitment 2023

Recruitment Organization India Security Press, Nasik
Advt. No. 01/2023
Post Name Welfare Officer & Junior Technician
Total Posts 108
Salary/ Pay Scale Scale of Pay as per 03rd PRC (IDA Pattern) – WO:Rs 29740-103000, JT:Rs 18780-67390
Job Location Nasik
Start Form 15 July 2023
Last Date Form 16 August 2023
Official Website https://ispnasik.spmcil.com/en/discover-spmcil/#career

India Security Press Recruitment 2023 Notification

नाशिक रोड स्थित भारत प्रतिभूति मुद्रणालय द्वारा बहुत समय बाद भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। India Security Press Recruitment 2023 भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी 15 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं। जूनियर टेक्नीशियन एवं वेलफेयर ऑफिसर के पदों पर आवेदन हेतु अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है। भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी हमने नीचे उपलब्ध कराई है। भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे उपलब्ध कराए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर चेक कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया नीचे उपलब्ध कराई गई है। पूरी जानकारी के लिए पोस्ट के अंत तक बने रहें।

India Security Press Vacancy Details 2023

India Security Press Recruitment 2023 भर्ती का आयोजन कुल 108 पदों के लिए किया जा रहा है जिसमें जूनियर टेक्नीशियन के 107 पद तथा वेलफेयर ऑफिसर का एक पद शामिल है। विभिन्न वर्गों के अनुसार पदों की संख्या की जानकारी निम्न प्रकार है-

ISP Vacancy Details

India Security Press Recruitment 2023 Age Limit

  • India Security Press Recruitment 2023 भर्ती के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्षीय से अधिक होनी चाहिए।
  • वेलफेयर ऑफिसर के पदों पर अधिकतम 30 वर्ष तक की आयु के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
  • जूनियर टेक्नीशियन के पद पर आवेदन हेतु अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • आयु की गणना 16 अगस्त 2023 को आधार मानकर की जाएगी।
  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है।
  • दिव्यांग अभ्यार्थियों को अधिकतम आयु सीमा में अतिरिक्त 10 वर्ष की छूट दी गई है।
  • आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन चेक करें।

India Security Press Recruitment 2023 Application Fee

  • सामान्य आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को वेलफेयर ऑफिसर एवं जूनियर टेक्नीशियन के पद पर आवेदन के लिए ₹600 परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • अनुसूचित जाति जनजाति दिव्यांग एवं पूर्व सैनिकों के लिए ₹200 परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान दिनांक 15 जुलाई से 16 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर किसी भी परिस्थिति में रिफंड नहीं किया जाएगा।
  • The candidates belonging to Unreserved (General)/ EWS and OBC-NCL category are required to pay Application Fees/ Intimation charges of Rs. 600/-(excluding taxes as applicable).
  • The candidates belonging to SC/ST/Physically Challenged category-PwBD and Ex-Servicemen are required to pay Application Fees/ Intimation charges of Rs. 200/-(excluding taxes as applicable).
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
Category Fees
Gen/ OBC/ EWS Rs. 600/-
SC/ST Rs. 200/-
 PwD Rs. 200/-
Mode of Payment Online

India Security Press Recruitment 2023 Educational Qualification

India Security Press Recruitment 2023 भर्ती के अंतर्गत विभिन्न पदों के अनुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। वेलफेयर ऑफिसर के पदों पर आवेदन हेतु आवेदक के पास महाराष्ट्र वेलफेयर ऑफिसर का डिग्री अथवा डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं जूनियर टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन हेतु आवेदक के पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए अधिकारिक विज्ञापन चेक करें।

Name Of Post Essential Qualification
Junior Technician (Technical) Full-Time ITI Certificate recognized from NCVT/SCVT in Printing trade viz. Litho offset machine Minder/Letter Press Machine Minder/Offset Printing/Platemaking/ Electroplating/ Full-time ITI in Plate maker-cum-impositor/Hand composing. OR Full Time Diploma in Printing technology from Government recognized Institutes/ polytechnics.
Junior Technician (Control)
Junior Technician (Studio) Full time ITI Certificate in Engraver/ Platemaker (lithographic) trade recognized from NCVT/SCVT.
Junior Technician (Store) Full time ITI Certificate in Fitter trade recognized from NCVT/SCVT.
Junior Technician (CSD) Full time ITI Certificate in Fitter trade recognized from NCVT/SCVT.
Junior Technician (Turner) Full time ITI Certificate in Turner Trade recognized from NCVT/SCVT.
Junior Technician (Machinist Grinder) Full time ITI Certificate in Machinist Grinder Trade recognized from NCVT/SCVT.
Junior Technician (Welder) Full time ITI Certificate in Welder Trade recognized from NCVT/SCVT.
Junior Technician (Fitter) Full time ITI Certificate in Fitter Trade recognized from NCVT/SCVT.
Junior Technician (Electrical) Full time ITI Certificate in Electrical trade recognized from NCVT/SCVT.
Junior Technician (Electronic) Full time ITI Certificate in Electronic trade recognized from NCVT/SCVT.

India Security Press Recruitment 2023 Selection Procedure

The Selection Process of ISP Nashik WO & JT Recruitment includes an objective type online written exam followed by the skill test which includes the typing test. The online written exam includes the General Awareness, English Language, Logical Reasoning, Numerical Aptitude, and Computer Knowledge questions. The total time duration of the written test is two hours.

  • Written Exam
  • Typing Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

How To Apply For India Security Press Recruitment 2023

India Security Press Recruitment 2023 के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया हमने नीचे उपलब्ध कराई है। ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराया गया है। आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी नीचे दिए गए चरणों का पालन करें-

  • ISP Nashik Vacancy 2023 भर्ती के लिए आवेदन हेतु अभ्यार्थी सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट  पर जाएं।
  • इसके पश्चात आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात अपने यूजर नेम तथा पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें, यदि रजिस्टर्ड नहीं है तो पहले स्वयं को रजिस्टर करें।
  • अब आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • शैक्षणिक दस्तावेजों सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की प्रति स्कैन कर अपलोड करें।
  • अब अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब आवेदन पत्र को सबमिट करें तथा आवेदन सफल होने पर आवेदन की रसीद प्रिंट कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

Important Links

Online Application Start Date 15 July 2023
Last Date Online Application form 16 August 2023
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Click Here
Check All Latest Jobs Studygovtjob.com

India Security Press Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा?

इंडिया सिक्योरिटी प्रेस रिक्रूटमेंट 2023 के पदों पर नई भर्ती का विज्ञापन 15 जुलाई 2023 को जारी किया गया है।

India Security Press Recruitment 2023 के लिए आवेदन कब तक कर सकते हैं?

India Security Press Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई से 16 अगस्त 2023 तक स्वीकार किए जा रहे हैं।

India Security Press Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

India Security Press Recruitment 2023 के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंडिया सिक्योरिटी प्रेस रिक्रूटमेंट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

Leave a Comment