WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Cyclone Biporjoy May Affect 18 Districts Of Rajasthan बिपरजॉय तूफान ने राजस्थान में किया प्रवेश, इन जिलों में दिखेगा असर

Cyclone Biporjoy May Affect 18 Districts Of Rajasthan बिपरजॉय तूफान ने राजस्थान में किया प्रवेश, इन जिलों में दिखेगा असर: बिपरजॉय तूफान 6 मई को अरब सागर में बना था। यह चक्रवात अरब सागर में 10 दिन रहा। बिपरजॉय तूफान नौवें दिन गुजरात के तट से टकराया। गुजरात से गुजरने के बाद यह है राजस्थान में एक डिप्रेशन वाले मौसमी सिस्टम की तरह प्रवेश करेगा। मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात के साथ दक्षिण पश्चिम राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। बिपरजॉय तूफान सबसे पहले जालोर और बाड़मेर को हिट करते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगा। राजस्थान में बिपरजॉय तूफान का 3 दिन तक असर रहेगा। बिपरजॉय तूफान के कारण 16, 17 एवं 18 जून को विभिन्न जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान है। इस तूफान के प्रभाव से राजस्थान के 5 जिलों में अति भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जबकि 13 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अनुमान है कि अगले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के कुल जिलों में 8 इंच या उससे ज्यादा बारिश हो सकती है।

Cyclone Biporjoy May Affect 18 Districts Of Rajasthan

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक बिपरजॉय तूफान का केंद्र करीब 50 किलोमीटर के दायरे में फैला है। बिपरजॉय चक्रवात गुरुवार को कच्छ के जखौ तट से टकराया था। लैंडफॉल आधी रात तक चला, जिसके दौरान हवाओं की गति 90 से 125 किलोमीटर प्रति घंटा रही। बिपरजॉय तूफान अब राजस्थान में प्रवेश कर चुका है जिसका असर 3 दिन तक रहेगा। राजस्थान में बिपरजॉय तूफान जालौर एवं बाड़मेर के रास्ते प्रवेश करेगा जिसके बाद जोधपुर सीकर जैसलमेर बीकानेर एवं चूरू तक असर दिखेगा। जालौर से सीधे पाली, राजसमंद, भीलवाड़ा, बूंदी एवं नीचे की ओर सिरोही व उदयपुर से सीधे चित्तौड़गढ़ में डूंगरपुर, बांसवाड़ा एवं प्रतापगढ़ तक असर दिखेगा।

Latest Updates

Cyclone Biporjoy Enters Rajasthan बिपरजॉय तूफान ने राजस्थान में किया प्रवेश

  • 16 जून : 9 जिले (बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर)
  • 17 जून : बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, जालोर, पाली, जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, जयपुर, टोंक, बूंदी, चूरू, सीकर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा।
  • 18 जून : अजमेर, जयपुर, नागौर, टोंक, सवाईमाधोपुर, जोधपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, अलवर, करौली।

Biporjoy In Rajasthan

बिपरजॉय तूफान को लेकर बाड़मेर में अलर्ट के साथ ही लोगों में सुरक्षा को लेकर मुस्तैदी नजर आई। 16 जून को बाड़मेर रोड जालौर में चक्रवाती तूफान का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि जैसलमेर, जोधपुर, पाली, सिरोही में भारी बारिश की संभावना है। वही 17 जून को जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभागों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा एवं बीकानेर और जयपुर संभागों में अलग-अलग स्थानों पर वर्षा की तीव्रता में वृद्धि हो सकती है। 18 जून को अजमेर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि नागौर सीकर पाली भीलवाड़ा बूंदी टोंक सवाई माधोपुर जिले में भारी बारिश होगी। जयपुर, जोधपुर, चूरु, दौसा, अलवर, करौली, सीकर, झुंझुनू, चित्तौड़गढ़, राजसमंद में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Comment